Advertisement

काफी देर तक ठप्प रहने के बाद शुरु हुईं गूगल की सर्विस

करीब 45 मिनट तक सेवा ठप्प रहने के बाद जब गूगल फिर से शुरू हुआ तब तक गूगल को करोड़ो डॉलर का नुकसान हो चुका था।

काफी देर तक ठप्प रहने के बाद शुरु हुईं गूगल की सर्विस
SHARES

दुनिया का सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (search engine google) की सर्विसेस सोमवार शाम को करीब 45 मिनट तक डाउन (google service  down) हो गई थी। इस दौरान जीमेल (gmail) और यूट्यूब (you tube) की सर्विसेज भी काम नहीं कर रही हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, गूगल की सर्विसेज ठप होने की शुरुआत 11:56 जीएमटी पर हुई थी, इस दौरान गूगल की 19 सर्विसेस ठप रहीं। गूगल ने सर्विस ठप होने के संबंध में ट्वीट भी किया है। हालांकि करीब 45 मिनट बाद यह सेवा फिर से शुरू हो सकी।

गूगल की सर्विस ठप्प होने के बाद दूनिया भर में लाखो लोग इस बारे में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। करीब 54 फीसदी लोगों ने कहा कि, वह यूट्यूब नहीं चला पा रहे हैं। तो वहीं, 42 फीसदी लोगों के अनुसार, उनके यूट्यूब पर वीडियो नहीं चल रहे हैं, जबकि तीन फीसदी लोगों ने लॉगिन नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा जीमेल के संबंध में भी ढेरो शिकायतें मिल रही थी।

जीमेल नहीं चलने की बात पर गूगल ने जवाब देते हुए कहा, दूसरे नेटवर्क से चलाने पर जीमेल के साथ कोई दिक्कत नहीं आएगी, जबकि भारत, सऊदी अरब, मलेशिया, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई देशों के यूजर्स को जीमेल इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है।

गूगल की जो सर्विस ठप्प हुई, उसमें जीमेल, यूट्यूब, कैलेंडर, ड्राइव, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, साइट्स, ग्रुप्स, हैंगआउट्स, चैट, मीट, वॉल्ट, करन्ट्स, फॉर्म्स, क्लाउड सर्च, कीप, टास्क, वॉइस जैसे जीमेल से चलने वाले ऐप्स थे।

करीब 45 मिनट तक सेवा ठप्प रहने के बाद जब गूगल फिर से शुरू हुआ तब तक गूगल को करोड़ो डॉलर का नुकसान हो चुका था।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के के मुताबिक, डेटा के अनुसार यू-ट्यूब पर 60 सेकंड में 500 घंटे का डेटा अपलोड (data upload) होता है। यानी 40 मिनट की परेशानी के दौरान इस सर्विस पर 20 हजार घंटे का डेटा अपलोड नहीं हो पाया और उसे करीब 9.41 करोड़ का नुकसान हुआ। यूट्यूब एक मिनट में करीब 32 हजार डॉलर यानी करीब 23.53 लाख रुपए कमाता है। इस दौरान करीब 50 लाख करोड़ यूजर्स ई-मेल (email) नहीं भेज सके।

आपको बता दें कि, इससे पहले इसी साल 20 अगस्त को जीमेल करीब सात घंटे तक ठप रहा था जिसके बाद भारत समेत कई देशों के यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे थे। कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की थी। जीमेल सर्विस के अलावा गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल चैट और गूगल मीट में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें