अंधेरी में मैदान की हालत खराब

  • अर्जुन कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

अंधेरी के अंबिका रोड के मैदान  की हाल इन दिनों काफी खस्ता है । पिछलें 15 साल से यहां के रहीवासी इस मैदान का उपयोग करते आ रहे है । लेकिन अब यहां पर गंदगी का साम्राज्य फैला है । जगह जगह पर पानी फैला हुआ है । बीएमसी से शिकायत करने के बाद भी अभी तक इस समस्या का सामधान नहीं किया गया है ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़