गंदगी से परेशान लोग ।

  • पूजा भोवड़ & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

बांद्रा- स्वच्छ भारत अभियान  का कार्यालय  जिस इलाके में है उसी इलाके के लोग आस पास फैले कचरों से परेशान है । बांद्रा के प्रशासनिक परिसर में ही इन दिनों स्वच्छता का अभाव है । ३०२ से लेकर ३४१ नंबर की इमारतों की व्यवस्था काफी खराब हो चुकी है । पीएब्लयूडी से शिकायत करने के बाद भी अभी तक हालत जस के तस है । इस इलाके में एख शख्स की डेंग्यु के कारण मौत भी हो गई है ।  लेकिन इन सब के बावजूद अभी तक जगह की हालत में कोई भी सुधार नहीं हुआ है ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़