कुएं में हुआ बप्पा का विसर्जन !

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

आपने समुंद्र या फिर अस्थाई तलाब में बप्पा के विसर्जन के बारे में तो सुना ही होगा । लेकिन क्या कभी आपने सुना है की बप्पा का विसर्जन कुएं में किया गया हो? , मुंबई के गोरेगांव इलाके के हिरा कंपाउंड में लोगों ने एक कुएं  में डेढं दिन के बप्पा के विसर्जन किया । ये कुआं पिछले 49 सालों से यहां पर हैं  । कुएं की गहराई 35 फुट हैं । विसर्जन के दौरान पुलिस और बीएमसी प्रशासन भी जगह पर मौजूद थे ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़