धूम धाम से की बप्पा की स्थापना ।

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

 

सीएसटी- सीएसटी के एमजी रोड पर एकता सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूम धाम से बप्पा की स्थापना की । पिछलें कई सालों से यहां के लोग बप्पा की स्थापना कै दौरान सामाजिक संदेश भी देते है ।  यहां के ज्यादातर निवासी मानखुर्द से आए हुए है जिन्हे एमएमआरडीए ने यहां स्थानांतरित किया है ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़