बप्पा का मुरिद फैशन स्ट्रीट !

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

मुंबई में शनिवारवाडा नाम से मशहुर फैशन स्ट्रीट बाज़ार के राजा को बड़े ही धूम धाम से स्थापित किया गया । यहां पर पिछले 28 सालों से बप्पा की स्थापना की जा रही है । फैशन स्ट्रीट में लगभग 400 दुकानें हैं । ये सारे दुकानदार मिलकर बप्पा की स्थापना करते हैं । युवाओं मे इस मुर्ति के साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़