पुलिस पर फिर हमला !

  • सचिन गाड & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

गांवदेवी - मनाही के बाद यूटर्न लिया, ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर बहस की, ओर पुलिस को काटकर जख्मी कर दिया। यह घटना है ऑपेरा हाउस जंक्शन की। जहां पर ट्रैफिक पुलिस हवलदार हेमंत सूर्यवंशी ड्यूटी पर थे। यहां पर यूटर्न लेना मना था फिर भी ओला कार ने यू टर्न लिया और ट्रैफिक हवलदार द्वारा रोके जाने पर कार का चालक हवलदार पर भड़का। तभी दो यात्री मालव जवेरी और हार्दिक जवेरी कार से निकलते हैं और हवलदार पर हमला करते हैं। इन दोनों भाइयों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने हजार 25 हजार की जमानत पर इन्हें रिहा कर दिया। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़