गंगाराम लक्ष्मण तलेकर चौक का नामकरण

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

भायखला - एस ब्रिज जंक्शन के पास चौक का नामकरण किया गया। इस चौक का नाम डिब्बेवाला कामगार नेता गंगाराम (बुवा) लक्ष्मण तलेकर के नाम पर रखा गया है। मुंबई की महापौर श्रीमती स्नेहल आंबेकर ने गुरुवार को इस चौक का नामकरण किया। इस मौके पर स्थानीय नगरसेविका वंदना प्रदीप गवली, गंगाराम तलेकर उपस्थित हुए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़