राज्य सरकार की अनोखी पहल !

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

चर्चगेट - किसानों और खरिददारों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने मुंबई विधानसभा परिषद में  रविवारी श्री संत शिरोमणी सावता माळी आठवडे बाजार की शुरुआत की । इस बाजार में राज्य भर से कई किसान सीधे ग्राहकों को अपना माल बेच सकते है । नाशिक, पुणे, जुन्नर से कई किसानों ने इस बाजार में अपनी अपनी सब्जियां बेची ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़