मुंबई की गटर, बंद रहे तो बेटर !

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

दादर के गोखले रोड पर स्थित बीएमसी स्कूल   के पास एक गटर का कवर टूट गया हैं I गटर पर कवर ना होने के कारण इस गटर से आनेवाली बदबू स्कूल में फैल जाती हैं I जिससे स्कूली बच्चों को बदबू का सामान करना पड़ता हैं I स्थानिय लोगो की शिकायत के बाद भी अभी  तक प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया हैं I

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़