अवैध पार्किंग से परेशान लोग

सायन-पनवेल रोड से होकर कुर्ला के कसाईवाड़ी रोड़ पर पिछलें कई दिनों से जनरेटर गाड़ीयों की अवैध पार्की चालू है I इस अवैध पार्किंग से इलाके में गाड़ी से आने जाने वाले लोंगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा हैंI इस इलाके में झोपड़ो की संख्या अधिक होने के नाते लोगों की जनसंख्या भी ज्यादा हैं I लोगों की कई बार शिकायत के बाद भी अभी तक संबंधित विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की हैंI 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़