चुंबकीय चिकित्सा शिविर...

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

गोरेगांव - गोरेगांव पूर्व के वनराई शाखा 48 में रविवार को आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 से शाम 7 बजे तक शिविर चालू रहा। मुंबई सिंधुदुर्ग जिला एकता परिषद और नागपुर महाराष्ट्र ग्रामीण आरोग्य सेवा संस्था के संयुक्त सहायता से यह संपन्न हुआ।  इस शिविर में  कमर दर्द, घुटनों का दर्द व गैस जैसी बीमारियों का चुंबकीय साहित्य विधि से उपचार किया गया। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़