बप्पा की लिए सुरक्षा चाकचौबंद I

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

गणपति बप्पा के आगमन में अब बस चंद दिन ही बचे हुए हैं I गणेशोत्सव के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के लिए स्थानिय पुलिस के साथ -साथ रेलवे पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली हैं I वडाला रेलवे स्टेशन और किंग सर्कल रेलवे स्थानक पर आज जीआरपी और आरपीएफ ने एक साथ मिलकर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया Iआधूनिक उपकरणों के साथ - साथ पुलिस खोजी कुत्तों की भी मदद ले रही हैं I

अगली खबर
अन्य न्यूज़