कब होगा कानून का "डर' I

  • सचिन गाड & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

ट्रैफिक पुलिस हवलदार विलास शिंदे के निधन के बाद भी शहर में पुलिसकर्मीयों के सुरक्षा पर सवाल बरकरार हैं I गुरुवार को  विनोबा भावे पुलिस के अंतर्गत आनेवाले बैलबाजार चौकी पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक ने चेकिंग के दौरान पुलिस को धक्का देकर भाग गया I पुलिस ने उस युवक का पीछा कर उसे  पकड़ लिया I हालांकी यहां पर पुलिस के किसी कर्मी को कोई चोट तो नहीं आई पर इस घटना से एक बात तो साफ है की असमाजित तत्वों की दादागिरी तो दिन बा दिन बढ़ती जा रही हैं और अब इन्हे कानून की जरा भी चिंता नहीं हैं I 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़