सड़क नई पर गटर खुले !

  • पूजा भोवड़ & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

बांद्रा – बीएमसी अपना काम सही से नहीं कर रही है ऐसा आरोप मुबईकर लगातार लगाते आ रहे हैं। लेकिन मधूसूधन कालेलकर सड़क के रहिवासियों का कहना है कि बीएमसी आधा अधूरा काम करती है। उनका आरोप है कि गुरुनानक अस्पताल की मांग पर बीएमसी ने अच्छी सड़क का निर्माण कराया पर गटर में ढक्कन लगाना भूल गई। लगभग २० गटर खुली हुई हैं। गटर पर ढक्कन न होने की वजह से क्षेत्र में मच्छर बढ़ गया है। साथ ही लोगों ने रात के समय किसी अनहोनी घटना के घटने की आशंका जताई है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़