प्रभादेवी का इको फ्रेंडली तालाब सज्ज

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

प्रभादेवी - चवन्नी गल्ली परिसर स्थित इको फ्रेंडली तालाब में बप्पा का विसर्जन किया जा रहा है। यह तालाब बीएमसी की वती और नगरसेवक संतोष धुरी के प्रयत्नों से तैयार हुआ है। आज 10 दिन के बप्पा का विसर्जन होने जा रहा है। समुद्र किनारों को जिस तरह से सजाया गया है, उसी तरह इस तालाब को भी सजाया गया है। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़