फिर विवादों में राधे मां !

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

एकबार फिर राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। कभी राधे मां के बेहद करीबी माने जानेवाले व्यवसायी मनमोहन गुप्ता ने ही उनके खिलाफ बोरिवली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। गुप्ता के मुताबिक राधे मां उन्हें और उनकी पत्नी को धमका रहीं हैं । बोरिवली पुलिस ने गुप्ता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 506के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं I शिकायत में राधे मां के साथ रहनेवाली छोटी मां को भी आरोपी बनाया गया है।  गुप्ता का आरोप है कि राधे मां और छोटी मां उन्हें और उनकी पत्नी को फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। राधे मां पर इससे पहले भी अश्लीलता, यौन उत्पीड़न और दहेज उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़