बप्पा के दर्शन के लिए भक्त हुए रवाना I

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

गणशोत्सव मनाने के लिए जोगेश्वरी के गणेश मंदिर से 12 एस .टी. बसे आज रवाना हुई I इन सभी बसों को राज्यमंत्री रविंद्र वायकर ने नारियल फोड़ के रवाना किया I गणशोत्सव के दौरान काफी भक्त मुंबई से कोकण जाते हैं I 

अगली खबर
अन्य न्यूज़