कुंभारवाडा हुआ जलमग्न ।

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • शहर-बात

गिरगांव - दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण मुंबई के कई ईलाकों में पानी भर गया है । गिरगांव के कुंभारवाडा इलाके में कई जगहों पर पानी भर गया है । जिसके कारण स्कूल जानेवाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । गणपति विसर्जन के बाद इस इलाके में काफी कचरा हो गया था जिसके कारण अस पास के नाले जाम हो गए थे । नालों की सफाई ना होने के कारण इस इलाके में पानी भर गया है ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़