जख्मी होने के बाद भी करता रहा चोर का पीछा ।

कुर्ला- कुर्ला रेलवे पुलिस के जवान सुनि कुशवाह ने अदम्य साहस का उदाहरण देते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया । कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक चोर किसी यात्री का मोबाइल लेकर भाग रहा था ।  तभी सुनि कुशवाह ने इसे पकड़ा, लेकिन चोर ने सुनि के उपर चाकू से हमाल करके भागने लगा । जख्मी होने के बाद भी कुशवाह ने उसका पीछा कर उसे पकड लिया ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़