कला वस्तुओं की प्रदर्शनी

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • कला

परेल - परेल में ना.म. जोशी समाजकार्य प्रशिक्षण वर्ग की तरफ से शुक्रवार को सोशल सर्विस फेस्टिवल 2016 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्य्रकम में अलग अलग संस्थाओं में काम करने वाली महिलाओं के द्वारा निर्मित वस्तुओं की बिक्री के लिए प्रदर्शनी की गयी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योगमंत्री सुभाष देसाई ने किया। इस फेस्टिवल में एक से बढ़कर कलाकृतियाँ दिखाई दी। ड्रेस मैटेरियल, विभिन्न प्रकार की साड़ियां,बांस से तैयार की गयी अनेक वस्तु, बैग, चटाई, पर्स, आयुर्वेदिक दवाइयां, घर सजाने के सामान, किताबें, चादर आदि वस्तुओं थी।रविवार तक चलने वाले इस फेस्टिवल में कुल 16 स्टॉल्स लगाये गये हैं।

अन्य न्यूज़