बॉलीवुड के महानयक अमिताभ बच्चन ने 75 साल के हो गए हैं। पर उम्र उनके लिए महज एक गिनती है और कुछ नहीं। वे हर तरह के किरदार को जिंदा बनाने का आज भी साहस रखते हैं। आज अमिताभ और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।
अमिताभ और ऋषि की जोड़ी 30 साल पहले 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘अमर अकबर एंथॉनी’ में नजर आई थी। दर्शकों के बीच इस जोड़ी को काफी सराहा गया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट रही थी। अब देखना होगा कि ‘102 नॉट आउट’ में यह जोड़ी कितना धमाल मचा पाती है।