'लाल सिंह चड्ढा' का जनवरी में एक और धमाका

आमिर खान की साल भर में एक फिल्म आती है और दर्शक उसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब वही हाल है 'लाल सिंह चड्ढा' का जबसे इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है तभी से आमिर के फैंस इससे जुड़ी कोई भी खबर पाकर एक्साइटेड हो उठते हैं। बीते दिनों ही 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और आमिर खान व करीना कपूर की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर पसंद की गई।

करीबी सूत्रों की माने तो, आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से अपने दूसरे लुक के  रिलीज के साथ, फैंस के नए साल को अधिक खास बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

आमिर खान एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपनी फिल्म की हर भूमिका में अपनी अधिकतम क्षमता को गहराई से शामिल करने के लिए जाने जाते हैं और 'लाल सिंह चड्ढा' का पहला लुक इस बात को साबित करता है।

यह पहली बार होगा जब आमिर खान बड़े पर्दे पर पंजाबी व्यक्ती का किरदार निभाएंगे, जिसे देखने के लिए उनके फैंस बेहद उत्सुक हैं।

वहीं, फ़िल्म '3 इडियट्स' के बाद दर्शकों को एक बार फिर आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी साथ देखने को मिलेगी और यहां साउथ के सुपरस्टार विजय सेठी उनका साथ देते हुए नजर आएंगे, जो इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं।वायाकॉम 18 स्टूडियोज़ और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल 2020 की क्रिसमस पर रिलीज होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़