गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मोगुल’ में आमिर खान की वापसी

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की भजन गायक गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल'  में वापसी हो गई है। इस फिल्म को पहले डायरेक्टर सुभाष कपूर डायरेक्ट करने वाले थे, जिसकी वजह से आमिर ने इस प्रोजेक्ट पल्ला झाड़ लिया था।

सुभाष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। आमिर ने इस बात को साफ कर दिया था कि वो #MeToo के केस के फंसे सुभाष के साथ काम नहीं करना चाहते और इसलिए वो इस प्रोजेक्ट से एग्जिट ले रहे हैं। लेकिन अब खबरों की माने तो सुभाष को इस फिल्म से हटा दिया गया। अब सुभाष की एग्जिट के साथ एक बार फिर आमिर इस प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं।

एक समय पर आमिर ने बताया था कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' (Thugs of Hindustan) के बाद अपनी अगली फिल्म के लिए वो किस तरह से अपना वजन घटा रहे हैं और साथ ही अपने रोल के लिए तैयारी कर रहे हैं।

इधर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने भी आमिर पर अपना विश्वास जताते हुए कहा था कि उन्हें यकीन है कि उनके पिता की भूमिका को आमिर काफी बढ़िया रूप से निभाएंगे और इसलिए वो चाहते हैं कि आमिर ही इस रोल को अदा करें। सामने आई नई जानकारी के अनुसार, फिल्म 'मोगुल' की कास्टिंग को लेकर काम जारी है और जानेमाने चेहते इस प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि इस फिल्म से सुभाष कपूर को हटाने के बाद अब इसके मेकर्स को इस प्रोजेक्ट के लिए नए डायरेक्टर की भी तलाश करनी होगी

अगली खबर
अन्य न्यूज़