कश्मीर आतंकी हमले पर अजय देवगन का फूटा गुस्सा

कश्मीर के पुलावामा जिले में गुरुवार की शाम एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के 30 जवान शहीद हो गए हैं। आंतकियों ने श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर अवंतिपोरा इलाके में सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया और जवानों से भरी बस में विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर घुस गया। इस हमले के बाद देश के कौने कौने लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई है। इस दौरान अजय देवगन ने भी इस हमले को निंदनीय करार दिया है।

अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, कश्मीर आतंकी हमला डरावना व निंदनीय है। गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

अजय देवगन समाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्में भी करते हैं और देश से जुड़ी समस्याओं पर हमेशा खुलकर अपती प्रतिक्रिया भी रखते हैं। इसीलिए आज देश पर हुए हमले पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया और गुस्सा व्यक्त किया है।

अजय देवगन इन दिनों इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘टोटल धमाल’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़