अक्षय कुमार और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज’ की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। करण जौहर की यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। इसकी जानकारी करण ने ट्वीट करके दी है।
अक्षय-करीना की ‘गुड न्यूज’ पहले 19 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन नई घोषणा के अनुसार ये फिल्म अब इस साल 6 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी l फिल्म इसी महीने की 27 तारीख से फ्लोर पर जा रही हैl
करीना कपूर खान को प्रेग्नेंसी और तैमूर की परवरिश के चलते लम्बे समय तक फिल्मों से दूर रहना पड़ा था पर उन्होंने ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म से वापसी की और इस फिल्म में वे पहले की तरह बेहद फिट नजर आईं। अब करीना, अक्षय के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आएंगी।
फिल्म में करीना कपूर, अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाएंगी। शादी के बाद ये कपल सरोगेसी के जरिये एक बच्चा चाहते हैं। यह कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म के एक और जोड़ी भी नजर आएगी। यह जोड़ी है दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की।