बेटी के सपनों की खातिर सिंगर को भी किडनैप करता है यह ‘फन्ने खान’

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • बॉलीवुड

अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'फन्ने खान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के टीजर में पूरी तरह से अनिल कपूर पर फोकस किया गया था, इसलिए लग रहा था कि यह ‘फन्ने खान’ ही अपने सपने पूरे करना चाहता है। लेकिन ट्रेलर आने के बाद सच से पर्दा उठ गया है।

सपनों की खातिर सिंगर की किडनैपिंग

ट्रेलर की शुरुआत तो अनिल कपूर से होती है जब वे 80 के दशक में ऑर्केस्ट्रा परफॉर्म करते हैं और रॉकस्टार बनने का लपना सजोए होते हैं पर वे एक गली के ‘फन्ने खान’ ही बनकर रह जाते हैं। 2018 में वे अपनी बेटी लता को रॉकस्टार बनाना चाहते हैं। इसका रास्ता आसान बिलकुल भी नहीं है। पर वे बेटी के सपना को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं यहां तक कि वे राजकुमार राव के साथ मिलकर एक पॉपुलर सिंगर को भी गिरफ्तार कर लेते हैं।  

कॉमेडी का तड़का

फिल्म में राजकुमार राव के साथ एश्वर्या राय का भी काफी अहम रोल है। यह फिल्म जहां इस साल की सबसे बड़ी म्यूजिकल ड्रामा फिल्म बनने वाली है। वहीं इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म के ट्रेलर में एश्वर्या और अनिल कपूर का यह अब तक का सबसे अलग किरदार नजर आ रहा है।

सपने के इर्द गिर्द घूमती कहानी

'फन्ने खान' एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण राकेश ओम प्रकाश मेहरा कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने सपने तो पूरे नहीं कर सका पर बेटी के सपने पूरे करने के लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाता है।

'फन्ने खान' डच फिल्म 'एव्रीबडीज फेमस' का रीमेक है। फिल्म को अतुल मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी।

'फन्ने खान' ट्रेलर

अगली खबर
अन्य न्यूज़