‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी शानदार फिल्मों से दुनिया भर में छा जाने वाले एक्टर प्रभास अब एक्शन से भरपूर फिल्म ‘साहो’ में नजर आने वाले हैं। आज इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है।
टीजर में जहां श्रद्धा कपूर का रोमांटिक अंदाज दिखा, वहीं वे प्रभास का साथ भी देती नजर आईं। इस फिल्म में उनका जबर्दस्त एक्शन भी देखने को मिल सकता है।
‘साहो’ के टीजर को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी शेयर किया गया है। हिंदी टीजर भूषण कुमार के यूट्यूब चैनल टी सीरीज पर रिलीज किया है। जो कि हाल ही में दुनिया का सबसे अधिक सब्क्राइबर वाला चैनल बना है। इसके सब्सक्राइबर 100 मिलियन से अधिक हो चुके हैं।
सुजीत द्वारा डायरेक्टेड ‘साहो’ स्वतंत्रता दिसस पर 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसी दिन अक्षय कुमार कि ‘मिशन मंगल’ भी रिलीज होने वाली थी। पर हाल ही में इसकी रिलीज तारीख में बदलाव की खबरें सामने आई थीं। पर जॉन अब्राहम अभी भी ‘साहो’ से टक्कर लेने के लिए अड़े हुए हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘बाटला हाउस’ इसी दिन रिलीज होने वाली है।