आर माधवन ने छोड़ी रोहित शेट्टी की 'सिम्बा', वजह कर देगी इमोशनल

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • बॉलीवुड

अपनी बेहतरीन एक्टिंग के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में खास जगह बनाने वाले एक्टर आर माधवन रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ से बाहर हो गए हैं। 

 चोट लगने की वजह से माधवन को यह फिल्म छोड़नी पड़ी है, जिसका उन्हें काफी दुख हुआ है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, दोस्तों, मैं अपने बेटे की तरह ही रोहित शेट्टी और उनकी फिल्मों का बड़ा फैन रहा हूं। इस बात से हम दोनों काफी दुखी हैं। चोट की वजह से मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाउंगा। मैं अभी रिकवर कर रहा हूं, लेकिन मैनें एक बहुत अच्छा अवसर खो दिया है। 

सूत्रों के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले माधवन की कंधे की सर्जरी हुई थी और इसके बाद वह स्वस्थ होने की प्रक्रिया में हैं, जिसकी वजह से उनको एक्शन सींस से भरपूर ऐतिहासिक फिल्म से बाहर होना पड़ा। जिसके बाद अब वह फिल्म 'सिम्बा' में भी नहीं नजर आएंगे। हालांकि उन्हें इस बात का दुख है। आखिरी बार माधवन को वेब सीरीज 'ब्रीथ' में देखा गया था। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने जमकर सराहा है।

रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में रणवीर सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। पर माधवन की जगह किसको लिया जाएगा वह अभी तय नहीं हो सका है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़