सलमान खान की ‘दबंग 3’ की शूटिंग हुई शुरु

बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान फिल्म 'भारत' की शूटिंग खत्म करने के बाद अपने बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट फिल्म 'दबंग 3' में लग गए हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो गई है। आज से उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट करने जा रहे हैं। साथ ही इसे सलमान खान फिल्म्स और अरबाज खान प्रोडक्शन्स प्रोड्यूस करेंगे।

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फिल्म के महूरत शॉट का क्लिप अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, शूटिंग आज से शुरू...दबंग 3 में सलमान खान चुलबुल पांडे के रूप में... प्रभु देवा करेंगे डायरेक्शन।

आपको बता दें कि सलमान और उनके भाई अरबाज खान का एक वीडियो भी हाल ही में वायरल हुआ है जिसमें वो बता रहे हैं कि वो अभी अपने जन्मस्थल इंदौर पहुंचे हैं, जहां से वो फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरु करेंगे।

सलमान खान की इस कॉप ड्रामा फिल्म के पहले दो हिस्सों को दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला जिसके बाद अब फिल्म के तीसरे पार्ट पर काम किया जा रहा है। सलमान ने फिल्म में एक दबंग पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे का किरदार निभाया था। साथ ही उनके अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आईं थीं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़