शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार की शाम मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। कपूर फैमिली में इस नन्हे मेहमान के आते ही शाहिद के फैंस ने उनके नाम का आकलन लगाना शुरु कर दिया था। अब जाकर उनके नाम का खुलासा खुद शाहिद कपूर ने कर दिया है।
शाहिद ने अपने ट्वीट में लिखा, जैन कपूर आ गए हैं और हमारा परिवार पूरा हो गया है। जिन्होंने भी बधाई और आशीर्वाद दिया है, उन सभी को मेरी तरफ से शुक्रिया। हम सभी बेहद खुश हैं। सभी को प्यार।
जैन एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ सुंदर, सौंदर्य, प्यारा और मित्र होता है। शाहिद ने अपनी बेटी का नाम भी काफी हटकर मीशा रखा है। मीशा नाम मीरा और शाहिद के पहले अच्छरों से बना है।
मीरा और शाहिद दूसरी बार माता पिता बने हैं। बेटे से पहले 26 अगस्त 2016 को बेटी ने जन्म लिया था, जिसका नाम मीशा है। मीशा का हाल ही में जन्मदिन मनाया गया है।
शाहिद कपूर फिलहाल एक हप्ते की पेटर्निटी लीव पर हैं और पूरा ध्यान अपने परिवार पर दे रहे हैं। 21 सितंबर को उनकी आगामी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ रिलीज हो रही है। इसके बाद वे तमिल फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं।