बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) का आज धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है।इस फिल्म का ट्रेलर डर से ज्यादा कॉमेडी से भरा हुआ है। फिल्म में जहां अक्षय कुमार लक्ष्मी का का किरदार निभा रहे हैं, वहीं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) उनके अपोजिट नजर आती है।
यह भी पढ़ें: इस्लाम के चलते सना खान ने छोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री
अक्षय कुमार लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म में अब तक के अपने सबसे अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। दर्शकों को उनकी इस फिल्म का लंबे अरसे से इंतजार था। वैसे देखा जाए तो अक्षय कुमार इससे पहले अपनी फिल्म सूर्यवंशी मार्च में रिलीज करने वाले थे। पर लॉकडाउन के कारण फिल्म पोस्टपोन हो चुकी है। वे सूर्यवंशी को थिएटर पर ही रिलीज करना चाहते हैं। पर लक्ष्मी बॉम्ब डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
राघव लॉरेंस द्वारा डायरेक्टेड लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोस में हैं। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 9 नवंबर को हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: गौतम गुलाटी से लेकर प्रतीक सेहजपाल और अन्य कंटेस्टेंट बिग बॉस में आ सकते हैं नजर