अक्षय कुमार ने किया कंफर्म, 30 अप्रैल को रिलीज हो रही है 'सूर्यवंशी'

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस के लिए बेहद ही खुशी वाली खबर है। पिछले साल से रिलीज का रास्ता ताक रही 'सूर्यवंशी' फायनली थिएटर्स में धमाका मचाने वाली है। इस खबर की पुष्टि खुद अक्षय कुमार ने की है। 

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर ऐलान करते हुए लिखा, हम वादा करते हैं बेहतरीन सिनेमेटिक अनुभव का, इंतजार की घड़ियां हुई समाप्त, आ रही है पुलिस, सूर्यवंशी। 30 अप्रैल 2021 को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। 

'सूर्यवंशी' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म लगभग 1 साल से टलती नजर आ रही है। 10 अप्रैल से फिल्म का प्रमोशन शुरू किया जायेगा। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह इसमें कैमियो करेंगे।

फिल्म का ट्रेलर फरवरी 2020 में ही रिलीज हो गया था जो दर्शकों को खासा पसंद आया था। रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्टेड सूर्यवंशी अब 30 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। 

अन्य न्यूज़