IFFI 2017 के समापन समारोह में सलमान खान का जलवा!

भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस साल 48 वें वर्ष में कदम रख रहा हैं। इस फिल्म फेस्टिवल में इस साल देश और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया हैं। इस फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा लवर्स के साथ ही देश के बड़े-बड़े सितारे भी शरीक होने जा रहे हैं।

IFFI 2017 के 28 नवंबर 2017 को हो रहे समापन समारोह में सुपरस्टार सलमान खान शरीक हो कर इस समारोह को चारचांद लगाने वाले हैं। सलमान खान के साथ कबीर खान निर्देशित उनकी फिल्म ट्युबलाइट में दिखें बालकलाकार मैटिन रे टैन्ग्यु भी शामिल होने जा रहें हैं।

इसमें कोई दोराय नहीं हैं कि एशिया के सबसे पुराने और देश के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल की समापन संध्या में अपनी मौजूदगी से सुपरस्टार सलमान खान वहां काफी धूम मचाएंगें।

इफी का इस साल का 48 वा संस्करण 20 से 28 नवंबर 2017 के दौरान गोवा में आयोजित है।

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे फैन्स द्वारा अच्छा खासा पसंद किया गया है। सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर ने धूम मचाई है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़