मां नरगिस की पुण्यतिथि पर भावुक हुए संजू बाबा, कहा जो भी हूं आपकी दुआ से हूं

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • बॉलीवुड

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस दत्त ने 3 मई के दिन दुनिया को अलविदा कहा था। उनकी पुण्यतिथि पर उनके बेटे संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस के साथ फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर शेयर करते हुए संजय ने लिखा है, मैं आज जो कुछ भी हूं, आपकी वजह से हूं। मैं आपको बहुत याद करता हूं।

आपको बता दें कि संजय दत्त अपनी मां के बेहद करीब थे। नरगिस का निधन 3 मई 1981 को संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' के रिलीज से ठीक पहले हुआ था।  यासीर उस्मान की किताब ‘संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड बैड बॉय’ में बताया गया है कि कैसे चार दिनों तक मां नरगिस के लिए संजय की आंखों से आंसू नहीं थमे थे। नरगिस ने साल 1935 फिल्म 'तलाश-ए-हक' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। 'मदर इंडिया' से नरगिस को खास पहचान मिली थी।

संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और प्रोड्यूसर विनोद चोपड़ा ने मां-पुत्र और पिता-पुत्र के प्रेम को भी बारीकी से दिखाया है। साथ ही संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर नजर आएंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़