फिल्ममेकर दिनेश विजन और इरोस इंटरनेशनल ने आज आठ साल बाद 'गो गोवा गॉन' के का सीक्वल का अनाउंसमेंट कर दिया है। मेकर्स का दावा है कि 'गो गोवा गॉन 2' क्रेजिनेस से भरी होगी।
'गो गोवा गॉन 2' फिल्म की शूटिंग सितंबर 2020 से शुरू होगी और मार्च 2021 में इसे रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर 'गो गोवा गॉन' खत्म हुई थी। अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट फायनल नहीं की गई है। पर मैकडॉक के इस ट्वीट को एक्टर वरुण शर्मा ने रिट्वीट किया है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वे इस फिल्म में नजर आ सकते हैं।
'गो गोवा गॉन' की बात करें तो इस राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया था, यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, जिसके बाद फिल्ममेकर ने इसका सीक्वल बनाने का निर्णय लिया है।