‘बाहुबली’ के निर्माता एस एस राजामौली ने निश्चित रूप से फिल्म मेकर्स का माइंड सेट ही बदलकर रख दिया है। तभी तो आज फिल्म मेकर्स बड़े बजट की और ‘बाहुबली’ की स्टाइल में फिल्म बनाने की कोशिश में आगे आ रहे हैं। इसका उदाहरण ‘कृष’ सिरीज के मेकर राकेश रोशन ने भी पेश किया है। जल्द ही वे ‘कृष’ की अगली सिरीज को ‘बाहुबली’ की तर्ज पर दो पार्ट में बनाने जा रहे हैं। वे ‘कृष 4’ और ‘कृष 5’ की शूटिंग एक साथ करने वाले हैं साथ ही थोड़े थोड़े अंतराल के बाद दोनों पार्ट को रिलीज किया जाएगा।
यह बात रितिक रोशन के पिता प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने भी स्वीकार्य की है कि वे ‘कृष’ की अगली सिरीज को अब दो पार्ट में बनाने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि फिल्हाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, इस बारे में अभी ज्यादा कुछ बोलना जल्दबाजी होगी।
इन दिनों रितिक रोशन ‘सुपर 30’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे आनंद कुमार की भूमिका में नजर आने वाले हैं। आनंद ने शिक्षा की दुनियां में एक बड़ा बदलाव लाया था।