अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। वहीं आज उन्होंने 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' कैंपेन के अंतर्गत ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे ट्रैफिक हवलदार बनकर नए अंदाज में ट्रैफिक के नियम समझाते नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे ट्रैफिक हवलदार की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं, इसमें दिखाया गया है कि नो एंट्री में एक कार आती है और हवलदार को देखने पर कार चालक सॉरी बोलता है। पर अक्षय उससे फनी अंदाज में कहते हैं, मैं आपके पिता जी को अच्छी तरह से जानता हूं, बहुत महान इंसान थे, मैंने उनकी किताबें भी पढ़ी हैं और आज हार भी चढ़ाया है।
पर कार चालक हैरान होकर कहता है कि मेरा बाप तो जिंदा है। तब अक्षय बोलते हैं तो तिलक साब (लोकमान्य तिलक मार्ग) जिंदा हैं, तब जाकर उसे अपनी गलती का अहसास होता है कि रोड किसी के बाप की नहीं है, फिर नो एंट्री में एंट्री कैसे ले सकते हैं। इसी तरह के दो और वीडियो अक्षय ने शेयर किए हैं।
अक्षय कुमार इन दिनों समाज को जागरुक करने वाली फिल्मों पर अधिक फोकस कर रहे हैं। ‘टॉयलेट - ए क प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’ और अब ‘गोल्ड’ इसका उदाहरण हैं। रीमा कागती द्वारा डायरेक्टेड ‘गोल्ड’ हॉकी पर बेस्ड फिल्म है। यह देश के गौरव को बढ़ाने वाली फिल्म है। 1948 में जब आजाद भारत को पहली बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिला था, यह फिल्म उसी पर बेस्ड है। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।