Happy Birthday Sushant! उनके ये 5 डायलॉग हमेशा आपके जहन में रहेंगे जिंदा

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म आज ही के दिन 21 जनवरी 1986 को बिहार के शहर पटना में हुआ था। वे खासकर हिंदी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो किस देश में है मेरा दिस ले की थी। पर उन्हें असली पहचान एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता से मिली। उन्होंने फिल्म काई पो चे से से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। सुशांत ने अपने बॉलीवुड करियर में काफी सारी कॉमर्शियल हिट फिल्में दी हैं, फिर चाहे वह एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ या फिर छिछोरे रही हो। उन्होंने स्क्रीन अवॉर्ड भी अपने नाम किया है साथ ही वे दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हो चुके हैं। लेकिन दुर्भाग्य से हमने उन्हें 14 जून 2020 को खो दिया। वे बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

पर सुशांत आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं, और आगे भी करते रहेंगे। वे एक एक्टर के साथ साथ काफी अच्छे इंसान भी थे। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए उनकी फिल्मों के कुछ आइकॉनिक डायलॉग लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपका दिल भी नम पड़ जाएगा। 

Kai Po Che: "तेरी सिक्का कि छन छन से मेरी हवा की कीमत कम हो रही है बाका"

M.S. Dhoni:"ए कैप्टन इज ओनली एज गुड एज द टीम"

Dil Beechara:"हीरो बनने के लिए पॉपुलर नहीं होना पड़ता, वो रियल लाइफ में भी होता है"

Chhichhore: "तुम्हारा रिजल्ट डिसाइड नहीं करता है कि तुम लूजर हो कि नहीं...तुम्हारी कोशिश करती है। "

P.K: "जिस महफिल ने ठुकराया हमको, क्यूं उस महफिल को याद करें...आगे लम्हें बिला रहे हैं, आ उनके साथ चलें।"

अगली खबर
अन्य न्यूज़