'आईफा’ को कार्तिक-आयुष्मान करेंगे होस्ट तो शाहिद-रणबीर देंगें डांस परफॉर्मेंस

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • बॉलीवुड

आईफा यानी 'अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार' का आयोजन इस साल बैंकॉक में किया जा रहा है। यह शो 21 से 24 जून तक चलेगा। इसके लिए बॉलीवुड के दिग्गज सितारे इस अवॉर्ड शो की तैयारी में जुट गए हैं।

इस बार कार्यक्रम के दौरान आईफा रॉक्स को ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना की जोड़ी होस्ट करने वाली है। यह पहली बार है जब कार्तिक का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इसके अलावा फिल्ममेकर करण जौहर और रितेश देशमुख आईफा अवॉर्ड्स सेरेमनी को होस्ट करेंगे। वहीं इस शो के लिए रणबीर कपूर और शाहिद कपूर स्टेज पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। शाहिद कपूर डांसिंग के हुनर में मास्टर हैं जबकि रणबीर इस मामले में थोड़ा पीछे हैं। बावजूद इसके इन दोनों की आईफा के मंच पर होने वाली परफॉर्मेंस पर सभी की नजर होगी।

हालांकि रणबीर कपूर का कहना है कि वह जब भी स्टेज पर लाइव परफॉर्मेस करते हैं तो नर्वस हो जाते हैं। वे इस अवॉर्ड शो के 19वें संस्करण की मेजबानी करते दिखाई देंगे।रणबीर ने नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, मैं जब डांस करता हूं तो बहुत नर्वस होता हूं। जब हम फिल्मों के लिए डांस करते हैं तो वहां कैमरा होते हैं और कई टेक्स लिए जाते हैं, लेकिन जब दर्शकों के सामने लाइव प्रस्तुति देनी होती है, तो केवल एक बार में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। इसमें कोई कट्स नहीं होते।

अगली खबर
अन्य न्यूज़