बॉलीवुड में धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल एंट्री करने जा रहे हैं। आज उनकी डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया। इस फिल्म में करण के अपोजिट सहर बंबा नजर आएंगी। सहर की भी यह डेब्यू फिल्म है।
करण की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' पहाड़ियों में स्थापित एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म का प्रमुख हिस्सा मनाली में शूट किया गया था जहां टीम ने शून्य तापमान में भी शूटिंग की थी। फिल्म की शूटिंग मनाली और मुंबई के अलावा दिल्ली में भी हुई है।
सनी देओल द्वारा डायरेक्टेड ‘पल पल दिल के पास’ में करण देओल सहर बंबा प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होगी।