पिछले साल कार्तिक आर्यन ने पूरे देश को अपने हिट गाना 'धीमे धीमे' पर खूब थिरकाया। उनके फैन्स ने जम कर इस पर डांस किया और उनका सिग्नेचर डांसिंग स्टेप बहुत लोकप्रिय रहा। अब कार्तिक चाहते हैं कि नए साल में वह फैंस को अब नई धुन पर नचाएं, सो इस बार वह नया गाना लेकर आए हैं।
कार्तिक की फिल्म 'लव आजकल' जल्द ही रिलीज होने वाली है, 'हां मैं गलत' गाना चार्टबस्टर में जगह बना चुका है और इसी गाने पर सभी पुंगी डांस कर रहे हैं। ऐसे में कार्तिक आर्यन, जो कि सोशल मीडिया पर अपने फैंस से खूब इंटरेक्ट करते हैं और काफी कनेक्टेड है। सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर भी हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'हां मैं गलत' सॉन्ग पर बेहतरीन डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कैप्शन देते हुए लिखा है पुंगी डांस, नया चैलेंज धीमे धीमे तो आपने बहुत अच्छे से सीख लिया है। अब आया है नया चैलेंज पुंगी डांस, नया गाना।
वाकई ये स्टेप्स किलर मूव्स हैं। कार्तिक ने डांसिंग फ्लोर पर जबरदस्त तरीके से धमाल मचा दिया है। अपने पिछले गानों कि तरह ही उन्होंने आग लगा दी है। ऐसे में वह यहीं चाहते हैं कि उनके साथ साथ पूरा नेशन इस पर डांस करे। जिस तरह उन्होंने सहजता से इस गाने पर डांसिंग स्टेप्स किए हैं, वह अपने फैन्स को इसी तरह थिरकाना और मस्ती करवाना चाहते हैं। और ऐसा लग रहा है कि दर्शक भी कार्तिक के पिछले गानों की तरह ही इस गाने के डांस स्टेप्स को याद कर लेंगे। तो क्या आप अपने डांसिंग शूज के साथ तैयार हैं।