05.05pm- शुरू हुई श्रीदेवी की अंतिम क्रिया की पूजा
05.03pm- विलेपार्ल स्कायवॉक पर लोगों की भारी भीड़
04.40pm- श्मशान भूमि में पहुंचे अमिताभ बच्चन
04.32pm- भारी भीड़ के कारण पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
4.09am- दक्षिण भारतीय रस्म से होगा अन्तिम संस्कार
3.59pm - श्मशान भूमि पर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए शाहरुख खान पहुंचे
3.55pm- श्मशान भूमि में दाखिल हुआ पार्थिव शरीर, फैंस की लंबी भीड़
3.51pm- श्मशान भूमि पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
2.48pm- लोखंडवाला बैक रोड पर पहुंचा है शवयात्रा
2.39pm- श्रीदेवी की अंतिम तस्वीर, कांजीवरम साड़ी में लिपटी हुई
2.38pm- श्रीदेवी के अंतिम विदाई के कुछ पल
2.33pm - श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
2.29pm- श्रीदेवी के अंतिम विदाई में जुटा पूरा परिवार
2.28pm- उम्मीद से अधिक भीड़ जुटने से रथ का रफ्तार धीमा, सिलेब्रेशन क्लब से 300 मीटर पहुंच शवयात्रा, बैक रोड होते हुए गुजर रही है शवयात्रा
2.25pm- अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग
2.20pm - 4 हजार पुलिसवाले तैनात
2.19pm- श्रीदेवी की अंतिम यात्रा शुरू, नम आंखों से दी फैंस ने विदाई
2.17pm- - श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के साथ बॉनी कपूर, अर्जून कपूर और संजय कपूर, जानवी कपूर
2.15pm - श्रीदेवी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई। तिरंगे में लिपटा श्रीदेवी का शव।
2.10pm -सेलिब्रेशन क्लब से बाहर पार्थिव शव को निकालने की तैयारी
2.09pm- श्रीदेवी की अंतिम यात्रा की शुरुआत
12.50pm- दीपिका पादुकोण पहुंची श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने
12.48pm- श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रकाश राज
12.47pm- पुलिस ने अंतिम यात्रा के लिए ट्रैफिक को किया डायवर्ट
12.30pm- गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए पुलिस की तैयारियां शुरु
12.29pm - 4 बजे होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार
12.27pm- इसी गाड़ी में श्रीदेवी को ले जाया जाएगा विलेपार्ले श्मशान भूमि
12.25pm - सीएम अंतिम दर्शन करने के साथ-साथ सरकार की तरफ से दिया जाने वाला सम्मान भी देंगे।
12.23pm-शाहीद कपूर और मीरा कपूर पहुंचे श्रद्धांजलि देने
12.15pm- राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी को किया जाएगा विदा
12.14pm- स्पोर्ट्स क्लब में सीएम फडणवीस आ सकते है श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए
12.12pm- आंध्रप्रदेश से एक ट्रांसजेंडर ग्रुप दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की आखिरी झलक पाने के लिए पहुंचा
12.09pm- पुलिस बैंड श्रीदेवी के के अंतिम दर्शन में पहुंचा, 30 मिनट के बाद सेलिब्रेशन क्लब का गेट बंद हो जाएगा
12.07pm- श्रीदेवी को मुंबई पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
11.46am- जॉन अब्राहम पहुंचे श्रद्दांजलि देने
11.45am- श्रीदेवी के शोक में सभी बॉलीवुड कार्यक्रम, पार्टियां और शूटिंग रद्द
11.42am- संजय लीला भंसाली भी पहुंचे अंतिम दर्शन के लिए, सोनाली बेंद्रे भी आईं नजर
11.35am- तब्बू पहुंची श्रद्धांजलि देने
11.31am- जॉन अब्राहम भी पहुंचे श्रद्धाजंलि देने के लिए
11.26am- ग्रीन एकर्स सोसाइटी, जहां श्रीदेवी रहती थी, होली के उत्सव को रद्द कर दिया है।
11.23am- माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेनेके साथ पहुंची
11.21am - गार्ड ऑफ ऑनर देने पहुंची पुलिस
11.17am- जैकलिन और अजय देवगन
11.14am- सीधे अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे अमिताभ बच्चन
11.11am- रवि किशन , जया प्रदा पहुंची श्रद्धांजलि देने
11.04am - श्रद्धांजलि देने साथ में पहुंचीं जया और श्वेता बच्चन
11.02am- अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने फिल्म परी की स्क्रिनिंग रद्द की
10.54am -पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए लोगों की भीड़
10.52am- एश्वर्या राय और सुश्मिता सेन भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे
10.39am-विलेपार्ल शवदाहगृह में अंतिम संस्कार
10.21am- हेमा मालिनी और ईशा देओल पहुंची श्रद्धाजलि देने
10.19am- परिवार के सदस्य संजय कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर सेलिब्रेशन क्लब पहुंचे
10.12am- लंदन, अमेरिका, हैदराबाद, बैंगलोर, राजस्थान, दिल्ली से श्रीदेवी के फैंस उनके अंतिम दर्शन के लिये मुंबई पहुंचे
10.10am- श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में हर चीज सफेद, श्रीदेवी की थी अंतिम इच्छा
10.08am- सेलिब्रेशन क्लब के बाहर श्रीदेवी के फैंस का जमावड़ा
10.06am- अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में फैन्स की भीड़
10.04am- शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पहुंचे श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने
10.03am- श्रद्धांजलि देकर सेलिब्रेशन क्लब के बाहर आते लोग
9.51am- फराह खान पहुंची अंतिम दर्शन करने
9.49am- अभिनेत्री सोनम कपूर पहुंची श्रद्धांजलि देने
9.47am- सेलिब्रेशन क्लब में पुलिस की कड़ी सुरक्षा
9.45am- अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में #Sridevi का अंतिम दर्शन शुरू
9.42am- अंतिम दर्शन के लिए सेविब्रेशन क्लब में पहुंच रहें है लोग
9.26am-अरबाज़ खान पहुँचे सेलिब्रेशन क्लब
9.17am- श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सेलिब्रेशन क्लब पहूचा,थोड़ी देर में शुरू होगा अंतिम दर्शन
8.49am-श्रीदेवी की मौत की कवरेज को लेकर मीडिया पर भड़के अभिनेता रितेश देशमुख
8.47am-ग्रीन एकर्स बंगले में पहुंचीं रानी मुखर्जी, ग्रीन एकर्स बंगले में रखा है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
8.34am-दोपहर 3:30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।
8.33am- अंतिम दर्शन के बाद दोपहर 2 बजे अंतिम यात्रा
8.32am- सुबह 9:30 बजे से 12:30 तक अंतिम दर्शन
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर पिछले दो दिनों से मची उहापोह की स्थिति सोमवार को उस समय शांत हो गयी जब फोरेंसिक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया कि श्रीदेवी की मौत पानी में डूबने से हुई। मंगलवार को शव को मुंबई लाने की लंबी प्रक्रिया भी पूरी होने के बाद पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया और शव को लेकर विमान मुंबई के लिए रवाना हुआ, बताया जा रहा है कि पार्थिव शरीर मंगलवार रात 10 बजे के आसपास तक मुंबई पहूंचा
बुधवार 3:30 बजे होगा अंतिम संस्कार
यही नहीं श्रीदेवी के परिजनों की तरफ से एक बयान जारी किया गया। बयान के अनुसार, खुशी, जाह्नवी, बोनी कपूर, कपूर फैमिली और अय्यप्पन परिवार की तरफ से इस घड़ी में परिवार वालों का साथ देने के लिए मीडिया के लोगों का धन्यवाद।
बयान के मुताबिक श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए बुधवार की सुबह लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जायेगा। बयान में यह भी कहा गया है कि सुबह 9:30 बजे से 12:30 तक अंतिम दर्शन किया जायेगा। मीडिया वालों को अंदर कैमेरा या अन्य कोई रिकॉर्डिंग डिवाइस ले जाने पर पाबंदी लगाई गयी है।
अंतिम दर्शन के बाद दोपहर 2 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी जो कि विलेपार्ले स्थित पवन हंस श्मशानभूमि तक जाएगी। और लगभग दोपहर 3:30 बजे वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा।
गौरतलब है कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अनिल अंबानी के प्राइवेट विमान द्वारा मुंबई ला जा रहा है। श्रीदेवी के वर्सोवा वाले घर 'भाग्य' के बाहर सुबह से ही मीडिया और पुलिस सहित श्रीदेवी के प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी है।
आपको बता दें कि श्रीदेवी की मौत 24 तारीख की रात में ही हो गयी थी लेकिन तमाम जांच प्रक्रियाओं और कनूनी अड़चनों के चलते शव को मुंबई लाने में काफी देर हो गयी।