डायरेक्टर निशिकांत कामत की हालत गंभीर

बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर-एक्टर निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) हैदराबाद के AIG अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं, उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

50 वर्षीय निशिकांत कामत 31 जुलाई को AIG अस्पताल में भर्ती हुए थे, वे लीवर संबधित बीमारी से जूझ रहें हैं। अस्पताल की एक टीम उनके हेल्थ पर नजर बनाए हुए है। इस टीम में Gastroenterologists, Hepatologists भी शामिल थे।

निशिकांत ने मराठी के अलावा 'मुंबई मेरी जान' दृश्यम, 'मदारी', 'फोर्स' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी शानदार फिल्में की हौ । निशिकांत ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया। उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में नेगेटिव किरदार भी निभाया था। इसके अलावा वे अरुण गवली के जीवन पर बनी बायोपिक डैडी फ़िल्म में भी पुलिस के किरदार में नजर आए थे।

 बॉलीवुड को इस साल बड़े-बड़े झटका लगे हैं। ऋषि कपूर, इरफान खान और सुशांत सिंह राजपूत ने इस साल दुनिया को अलविदा किया है। हम निशिकांत के ठीक होने की कामना करते हैं। 

यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर, आयसीयू में हुए शिफ्ट

अगली खबर
अन्य न्यूज़