बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जोकि जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत’ में नजर आने वाली हैं। उन्होंने अपनी बहन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें अपनो रोल मॉडल बताया है। दिशा की बहन आर्म फोर्स में कार्यरत हैं।
दिशा ने कहा, मेरी बहन मेरे लिए प्रेरणा है। मेरी बहन एक बहतरीन डांसर और जबर्दस्त वक्ता है। वह कॉलेज में हमेशा टॉप करती थीं और साथ ही बास्केटबॉल भी बहुत अच्छा खेलती थीं। मैं एक शर्मीली बच्ची थी, 15 साल की उम्र तक मेरे कोई दोस्त नहीं थे। उन्होंने ही मुझे लॉन्च किया, मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं।
आपको बता दें दिशा उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव बरेली से ताल्लुक रखती हैं। साथ ही बहुत ही कम समय में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है।
दिशा ने फिल्म ‘एमएस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में वे सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं। साथ उसके बाद दिशा ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आईं। दोनों ही फिल्में हिट रही हैं। अब जल्द ही दिशा सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंंगी।