बॉबी देओल के फिल्मी करियर में बड़ा उछाल, ‘किक 2’ और ‘भारत’ में सलमान के साथ आएंगे नजर?

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • बॉलीवुड

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपने एक अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जिसे चाहते हैं तो उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। सलमान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कइयों को लॉन्च किया और कइयों को काम दिलवाया और करियर बनाया। अब इस लिस्ट में कैटरीना कैफ, जरीन खान, जैकलिन फेर्नांडीज, सूरज पंचोली, आथिया शेट्टी, गोविंदा जैसे एक्टर के बाद देओल परिवार के लाड़ले बॉबी देओल का नाम भी जुड़ गया है। 

 बॉबी देओल बीते कई सालों से बड़े पर्दे से दूर चल रहे थे, कभी कभार होम प्रोडक्शन या कम बजट की फिल्मों में नजर आ जाते थे। पर अब सलमान ने उनका हाथ थाम लिया है। और हाथ इस कदर थामा है कि फिल्म 'रेस 3' के बाद कई और फिल्में उनकी झोली में आ सकती हैं।

बॉबी देओल ‘हाउसफुल’ फ्रेन्चाइजी की अगली फिल्म के लिए भी फाइनल हो गए हैं। इसके अलावा खबरों की मानें ते ‘रेस 3’ की शूटिंग के दौरान सलमान बॉबी की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने ‘किक 2’ में बॉबी को लेने के लिए साजिद नाडियाडवाला से भी रिक्वेस्ट कर ली है। अगर सबकुछ सही रहा तो बॉबी सलमान की ‘किक 2’ के अलावा ‘भारत’ फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।

अन्य न्यूज़