रणवीर-दीपिका बनी विज्ञापन जगत की सबसे लोकप्रिय जोड़ी

बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी अब विज्ञापन की दुनिया पर भी राज करने लगी है। सेलिब्रिटी कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण TVC यानी की टेलिविजन कमर्शिअल जगत की भी अव्वल जोड़ी बन गई हैं। हालही में रिलीज हुए स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट्स के अनुसार, विज्ञापन जगत की लोकप्रिय जोड़ियों में रणवीर-दीपिका नंबर 1 तो वरूण-आलिया नंबर 2 स्थान पर हैं।

यह आंकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गए हैं। रणवीर और दीपिका इन दिनों अपने LLYODS AC कमर्शियल के साथ लोकप्रियता के चार्ट पर 100 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। तो, वरुण और आलिया जोड़ी ने अपने प्रसिद्ध फ्रूटी एड कैम्पेन की वजह से 83.02  के साथ दूसरा रैंक हासिल किया है।

‘गली बॉय’ फिल्म की मशहूर जोड़ी रणवीर-आलिया ने बॉक्स ऑफिस से पहले एड वल्ड में मैजिक किया था। मेक माय ट्रिप की सारी एड्स इन दोनों की केमिस्ट्री की वजह से लोकप्रिय हैं। यह जोड़ी इस वक्त 48.78 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, रणबीर-दीपिका की जोडी विज्ञापन जगत में 16.66अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों का हालही में, एशियन पेंट्स का विज्ञापन आया था।

पहले स्थान पर रहीं, रणबीर और दीपिका जोडी को वायरल न्यूज सेक्शन में अधिक अंक नहीं मिल सके, जबकि उन्होंने वेबसाइट, ई पेपर स्कोर के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक, अश्वनी कौल,  बताते हैं, रणवीर-दीपिका की जोड़ी ने लगातार तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद शादी की, जिस वजह से इस वक्त वह बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल हैं। दोनों की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वही वरुण और आलिया ने भी चार फिल्में और कुछ एड कैम्पेन एक साथ किए है। उनकी जोडी पिछले 6 सालों से बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं। वरूण-आलिया की फैन फॉलोइंग भी काफी हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़