‘वांटेड 2’ की तैयारी में जुटे सलमान खान, बोनी कपूर के पास हैं फिल्म के राइट्स!

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के लिए 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘वांटेड’ मील का पत्थर साबित हुई थी, इस फिल्म ने सलमान के डूबते करियर को बचाया था। फिल्म को बोनी कपूर ने बनाया था। अब इस फिल्म का सीक्वेल बनने जा रहा है। पर चौकाने वाली बात यह है कि इस फिल्म को बोनी कपूर नहीं बनाएंगे। इसे खुद सलनमान खान प्रोड्यूस करेंगे या फिर किसी और प्रोड्यूसर को खोजा जाएगा।

‘वांटेड’ के राइट्स बोनी कपूर के पास हैं और जब तक बोनी कपूर नहीं चाहेंगे, इस फिल्म का सीक्वेल ‘वांटेड 2’ नहीं बन सकता। पर सलमान खान पर्सनल रीजन की वजह से उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं। इसके पीछे की वजह किसी से छुपी नहीं है, बोनी के बेटे एक्टर अर्जुन कपूर की सलमान की भाभी मलाइका अरोड़ा की नजदीकियां वजह है। जिसकी वजह से बोनी और सलमान के रिश्ते में कड़वाहट आ गई है। पर खबरों की माने तो बोनी कपूर राइट्स देने के लिए तैयार है।

फिलहाल सलमान खान ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘दबंग 3’ और ‘बिग बॉस’ में व्यस्त हैं। इसके बाद ‘वांटेड 2’ की शूटिंग शुरु हो सकती है। इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर सकते हैं। इस फिल्म में हीरोईन कौन होगी, इसके लिए आपको इंतजार करना होगा।   

अगली खबर
अन्य न्यूज़