Coronavirus के खत्म होने तक सलमान खान करेंगे सिर्फ नमस्कार, लोगों को दी यह सलाह

इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) का हमला हो चुका है। हमारे देश में भी कोरोना से ग्रस्त 28 लोग पाए गए हैं। इसके चलते लोगों में तनाव बढ़ता जा रहा है। साथ ही सरकार ने लोगों से अपील की है कि इस विषय पर जागरुक रहें हैं और इसकी रोकथाम के लिए आगे आएं। अब इसी मुहिम का हिस्सा बने हैं, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan), उन्होंने एक पोस्ट करके साफ जाहिर कर दिया है कि कोरोना वायरस के खत्म होने तक वे ना तो किसी से हाथ मिलाएंगे और ना ही किसी के गले लगेंगे। 

सलमान खान ने जिम से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, नमस्कार...हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है! जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो। 

सलमान खान की फैन फॉलोविंग बहुत तगड़ी है और जब भी बजरंगी भाईजान अपने फैंस से कोई अपील करते हैं, वे उसे जरूर मानते हैं। ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि सलमान खान की इस अपील का समर्थन सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि पूरा देश करेगा। 

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछले साल 'दबंग' सीरीज की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' में देखा गया था। फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इस समय सलमान खाम 'राधे' की शूटिंग में व्यस्त हैं। प्रभुदेवा द्वारा डायरेक्टेड 'राधे' एक एक्शन फिल्म है। जिसमें सलमान खान के अपोजिट टाइगर श्रॉफ की गर्लफेंड दिशा पाटनी नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में रंदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 22 मई 2020 में रिलीज होगी। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़