बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इंडस्ट्री में लगभग 30 साल पूरे कर लिए हैं, इस दौरान उन्होंने हर तरह की फिल्में की, तरह तरह के किरदार अदा किए। उनकी फिल्में कभी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं, तो कभी पानी मांगती नजर आईं, पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज बजरंगी भाईजान की लोकप्रियता इस कदर है कि उनकी फिल्म ऐलान के समय से ही सुर्खियों में छा जाती है। महीनों सुर्खियो में रहने के बाद उनकी फेवरटे फिल्म में से एक ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘दबंग 3’ हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। जिसे मिले जुले रिव्यू मिले, इसके बावजूद फिल्म को फैंस का खासा प्यार मिल रहा है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे सलमान खान ने मुंबई लाइव से मुलाकात कर फिल्म, जन्मदिन, वेब सीरीज में एक्टिंग करने जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की।
‘दबंग 3’ उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी है?
‘दबंग 3’ ने इस तरह के मुश्किल भरे माहौल में भी काफी अच्छा किया है। इसका पूरा क्रेडिट फैंस को जाता है। नॉर्थ इंडिया में 144 भी लागू था, जिसकी वजह से कुछ कारोबार कम हुआ। पर वे जाएंगे और देखेंगे। पर हां पहले सुरक्षा जरूरी है बाद में ‘दबंग 3’। वहीं दूसरे राज्यों में फिल्म ने अच्छा किया है।
यह फिल्म बच्चों को काफी पसंद आ रही है, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
चुलबुल पांडे का किरदार ही बच्चों के लिए है। आप जाओगे फिल्म देखोगे उसके बाद बाहर आओगे तो आप काफी अच्छा फील करोगे। हमने इस फिल्म के माध्यम से कई सारे मुद्दों को छुआ है, बाल विवाह और दहेज प्रथा। लड़की की उम्र कम रहती है, इसलिए वह (चुलबुल) कहता है कि पढ़ लिख ले उसके बाद शादी करेंगे। इसके अलावा वह यह भी कहता है कि अगर शादी के बाद सरनेम नहीं भी बदला तो भी चलेगा। पानी बचाने वाले मुद्दे को भी फिल्म में उठाया गया है। फिल्म में यह एक बड़ा मेसेज है कि तुम किसी को चाहते हो और वह तुम्हें नहीं चाहती है, तो उसका रेप कर दोगे? उसे मार दोगे? और यही देश में हो रहा है। साथ ही फिल्म में पति पत्नी की कैमेस्ट्री भी दिखाई गई है, शादी के 10 साल बाद भी दोनों का तालमेल काफी मजबूत है।
विलेन जब आपके सामने काफी स्ट्रॉन्ग होता है, तो क्या उसके साथ फाइट करना चैलेंजिंग होता है?
जब विलेन स्ट्रॉन्ग नहीं होगा, तब हीरो क्या करेगा? फाइटर्स को मारेगा, जोकि बिलकुल भी इंट्रेस्टिंग नहीं होगा। विलेन बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग होना ही चाहिए। तभी हीरो सही मायने में उभरकर सामने आता है।
क्या आपके फैंस आपको कभी वेब सीरीज में देख पाएंगे?
जब इतना, यहां से ज्यादा और 1000 गुना अधिक (पैसा) मिलेगा। तब इस केस में मेरे फैंस मुझे जरुर वेब सीरीज में देख पाएंगे। फिर मुझे दूसरी चीजें भी इफैक्ट नहीं करेंगी। साथ ही मुझे इंश्योरेंस लेकर भी चलना पड़ेगा (हंसते हुए...)।
आपके फैंस को आपके जन्मदिन का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार रहता है, इस बार क्या नया होने वाला है?
हमारे परिवार में एक नया सदस्य जुड़ने जा रहा है, अर्पिता (बहन) बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। सो मेरा फोकस अपने जन्मदिन से ज्यादा उसके जन्मदिन पर होने वाला है। 27 को अगर उसका जन्म हुआ, लड़का हो या लड़की उसका जन्मदिन पहले मनाया जाएगा।
सोनाक्षी सिन्हा इस सीरीज का हिस्सा रही हैं, आपको उनमें क्या खूबियां नजर आती हैं?
सोनाक्षी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, वे इस इंडस्ट्री की नंबर 1 एक्ट्रेस बन सकती हैं, पर वे मुझे सुनती नहीं हैं। मेरी इनसे इसी बात पर लड़ाई है कि वे खुद को थोड़ा और सीरियस लें और खुद पर फोकस करें। सोनाक्षी तुम सभी को पीछे छोड़ दोगी, नाम ले ले कर बता सकता हूं, पर लूंगा नहीं। सोनाक्षी दूसरी एक्ट्रेस के मुकाबले अच्छा डांस करती हैं, भाषा गजब की है। कॉमिक सेंस सुपर, जिस तरह से वे देखती हैं, जिस तरह से वे परफॉर्म करती हैं, उनका एटिट्यूट भी कमाल का है। साथ ही वे इंटरव्यू भी कमाल का देती हैं। मेरे हिसाब से सोनाक्षी सिन्हा इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं।
फिल्म के रिय्यूज आप पढ़ते हैं और पढ़ते हैं तो आपका उस वक्त क्या रिएक्शन होता है?
रिव्यू मैं खुद नहीं पढ़ता हूं, पर जानकारी मेरे पास आ जाता है कि किसने अच्छा बोला है और किसने खराब बोला है। मैं ना अच्छे पर रिएक्ट करता हूं, ना मैं बुरे पर रिएक्ट करता हूं।
फैंस के रिव्यू का पता बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को देखकर ही लग जाता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया से भी बहुत कुछ पता लगता है।